जैन सोशल ग्रुप मैत्री रतलाम ने किया धार्मिक संस्कार शिविर का आयोजन

रतलाम । जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा बच्चों में जैन धर्म के संस्कार के बीजारोपण के लिए तीन दिवसीय (12,13,14 मई) धार्मिक संस्कार शिविर जैन उपाश्रय टी आई टी रोड पर आयोजित किया गया जिसमें की बच्चो को ज्ञान ,दर्शन ,चारित्र आराधना के साथ साथ जीवन में उपयोगी तत्वज्ञान, व्यक्तित्व विकास में धर्म का महत्व, भक्ति योग आदि विषयों पर समझाया गया और साथ ही साथ धार्मिक गेम्स, योगा और भी कई एक्टिविटीज करवाई गई जिसमें की ग्रुप परिवार के लगभग 70 बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। प्रतिदिन बच्चों को धार्मिक गेम में पुरस्कार दिये गए साथ ही प्रतिदिन प्रभावना का वितरण किया गया।इस शिविर में रीना कोठरी, दीप्ति मेहता, मोनिका मूणत , रीना डांगी और पिंकी पटवा द्वारा सेवाएं दी गई तथा इस धार्मिक संस्कार शिविर का संपूर्ण लाभ स्वर्गीय कमलाबाई बसंतीलाल जी पटवा की स्मृति में प्रवीण -पिंकी जी पटवा परिवार द्वारा लिया गया।
रविवार को इस शिविर का समापन सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्तिथि में किया गया जिसमे बच्चों को कई आकर्षक उपहार जैसे गुड़योगा गर्ल-अनाया धारीवाल, गुड़योगा बॉय-कल्प पगारिया, गुड़ डिसिप्लिन गर्ल-अव्या अग्रवाल और चहेती सकलेचा,गुड़ डिसिप्लिन बॉय- नक्षत बम को दिया गया।
ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष अमित कोठारी, अध्यक्ष वैभव मेहता,मयंक कोठारी , तरुण डांगी, अरुण मूणत, प्रवीण पटवा, राहुल सकलेचा ,निखिल धारिवाल,सचिन मांडोत, दीपक सेलोत, भावेश गादिया,चंदन सेलोत, निलेश कोठारी, ओनिल पगारीया,निलेश मंडलेच, विनय वोहरा, गौरव कसटिया, अर्पित सघवी राहुल नवलख़ा, मनोज अग्रवाल, संदीप सकलेचा,आशीष श्रीमार आदि कई सदस्यों की उपस्थिति में शिविर का समापन आयोजित किया गया।