रतलाम 16 मई 2023। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मंगलवार को जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों को डेंगू रोग से जागरुक किया गया। रैली को जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी जिला मलेरिया श्री प्रमोद प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला चिकित्सालय परिसर पर समाप्त हुई।
डा. प्रजापति द्वारा रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ को डेंगू रोग से बचाव की जानकारी दी गई। आपने कहा कि डेंगू को खत्म करने के लिए हमें घर से शुरूआत करनी पडेगी, घर में जमा पानी की निकासी व मच्छर बचाव के तरीके अपनाने होंगे। रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ को बचाव हेतु जिला योग अधिकारी श्रीमती आशा दुबे ने शपथ दिलाई। रैली में डा. रविन्द्र पाल, डा. प्रमोद प्रजापति, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया, श्री राजेन्द्र कुमार पालीवाल, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री ओमप्रकाश बावल्चा, श्री सुनील दुबे, बिलपांक मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर श्री प्रवीण गामड, श्री संजीत परिहार, एंटीलार्वा विभाग कर्मचारी और आरोग्यम नर्सिंग कालेज के छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।
श्री अशोक अग्रवाल अध्यक्ष मारवाडी समाज कैंसर केयर ट्रस्ट द्वारा रैली के दौरान आमजन को डेंगू बचाव हेतु जागरुक किया गया। श्री अग्रवाल एवं श्रीमती आशा दुबे द्वारा संचालन किया गया। आभार एन.एस. वसुनिया ने माना।