रतलाम। आज दिनांक 17 मई 2023 ज्येष्ठ वदी तेरस बुधवार को 16 वें तीर्थंकर भगवान श्री शांतिनाथ जी का जन्म एवं मोक्ष कल्याणक श्री सेमलिया जी तीर्थ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रातः 7:30 बजे प्राचीन मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का अनेकों उत्कृष्ट औषधियों से भव्य अभिषेक किया गया जिसके बाद प्रभु की भव्य रथयात्रा सेमलिया ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकाली गई,जिसके पश्चात जिनालय में पंचकल्याणक पूजन की गई एवं साधार्मिक वात्सल्य का भव्य आयोजन किया गया ।
सम्पूर्ण आयोजन का जैन कॉलोनी रतलाम निवासी श्री सोहनलालजी जितेंद्र कुमार जी सचिन जी राकेश जी चौपड़ा परिवार द्वार किया गया।