अब पूना में गूंजेंगी गुरू समकित की वाणी, प्रवाहित होंगी धर्म की गंगा

पूज्य समकितमुनिजी का चातुर्मास के लिए पूना महानगर में प्रवेश 2 जून को

पूना (निलेश कांठेड़)। पिछले चातुर्मास में भीलवाड़ा में धर्म की गंगा प्रवाहित करने वाले श्रमणसंघीय सलाहकार पूज्य सुमतिप्रकाशजी म.सा. के सुशिष्य आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि, वाणी के जादूगर पूज्य समकितमुनिजी म.सा. के प्रेरणादायी धर्म संदेशों की गूंज अब पूना महानगर में होने वाली है। वर्ष 2023 के पूना आदिनाथ संघ के तत्वावधान में होने वाले चातुर्मास के लिए पूज्य समकितमुनिजी म.सा., प्रेरणाकुशल भवान्तमुनिजी म.सा., गायनकुशल जयवंतमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 2 जून को पूना नगर में प्रवेश करेंगे। उनका पूना महानगर प्रवेश श्रीवर्धमान सांस्कृतिक प्रतिष्ठान, जैन स्थानक कोथरूड के तत्वावधान में होगा। इस भव्य गरिमापूर्ण आयोजन के लिए तैयारियां जारी है। पूना नगर प्रवेश के अवसर पर 2 जून को कोथरूड श्रीसंघ की ओर से सुबह 7.30 बजे पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। कोथरूड़ स्थानक पहुंचने के बाद नगर प्रवेश कार्यक्रम का आगाज सुबह 8 बजे महामंगलकारी लोगस्स आराधना से होंगा। पूना प्रवेश से पूर्व पूज्य समकितमुनिजी म.सा. आदि विहार यात्रा के तहत 30 मई मंगलवार को ऑध पहुंच गए। यहां से विहार कर 31 मई बुधवार को बानेर पहुचेंगे। श्रीआदिनाथ संघ के अध्यक्ष सचिन टांटिया ने बताया कि पूनावासी पूज्य समकितमुनिजी म.सा. के आगमन का पलक पावड़े बिछाए प्रतीक्षा कर रहे है। पूना के श्रावक-श्राविकाएं मुनि दर्शन व धर्म लाभ पाने के लिए आतुर है। पूज्य समकितमुनिजी म.सा. का पांच माह का चातुर्मास तप आराधना व धर्मसाधना की दृष्टि से नए कीर्तिमान कायम करे इसके लिए पूरा आदिनाथ श्रीसंघ समर्पित भाव से जुटा हुआ है। श्रावक हो या श्राविकाएं, युवा हो या बच्चें सभी इस चातुर्मास में सहभागिता निभा धर्म आराधना करने के लिए उत्साहित है। पूना महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण के बाद पूज्य समकितमुनिजी का वर्ष 2023 के चातुर्मास के लिए आदिनाथ जैन स्थानक भवन पूना में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 25 जून को होगा। चार्तुमासिक मंगलप्रवेश आयोजन से जुड़ी तैयारियां भी जारी है।