रतलाम 31 मई 2023। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी के निर्देशानुसार उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमति संध्या शर्मा के मार्गदर्शन में जिलें में तंबाकू निषेध दिवस वृहद स्तर पर मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत योग, मैराथन, रैली, मानव श्रंखला, प्रचार रथ, कार्यशाला, शपथ के कार्यक्रमों आदि आयोजित किये गये। विशेष योग सत्र में योग आसन प्राणायाम ध्यान क्रिया करवाई गई। तम्बाकू निषेध एवं व्यसनों से मुक्त होकर स्वस्थ समाज का नवनिर्माण करने में हरसंभव प्रयत्नशील रहें। संकल्प शक्ति का प्रयोग करवाया गया।
मैराथन दौड स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग न्यू रोड, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, गीता मंदिर रोड, छतरी पुल होते हुऐं स्टेडियम पर मैराथन दौड का समापन हुआ जिसमें सैकडों युवक-युवितयों ने भाग लिया। युवाओं के माध्यम से मानव श्रंखला भी बनाई गयी। नि:शुल्क पुलिस प्रशिक्षण के प्रशिणार्थियों के युवा दौड में शामिल रहे। ततपश्चात विरियाखेडी स्थिति आदिवासी छात्रावास परिसर में युवाओं के साथ नशामुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर नशामुक्ति जागरूकता रैली, मानव श्रंखला बनाई गयी। प्रचार रथ के माध्यम से नशामुक्ति हेल्प लाइन 14446 का प्रचार प्रसार किया गया तथा जन अभियान परिषद के द्वारा जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया कराया गया।
जिलें के ग्राम, नगर स्तर पर नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम व शपथ के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के आयोजन नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी श्री रत्नेश विजयवर्गीय, डीडीआरसी के प्रभारी अधिकारी श्री आंनद कतारकर सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, सभी विभागों का सहयोग रहा।