आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून निर्धारित
रतलाम 31 मई 2023 । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रतलाम जिले से 32 यात्री वायुयान द्वारा शिर्डी की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। यात्रा 19 जून को रवाना होगी। इसमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 2 जून निर्धारित की गई है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हवाई यात्रा में परिवार में पति-पत्नी जो योजना की समस्त अर्हताओ की पूर्ति करते हो यात्रा कर सकेंगे। योजना के पात्र यात्री अपने आवेदन पत्र संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद अथवा नगर पंचायत में अंतिम तिथि 2 जून तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री बालेश्वर मईडा मोबाइल नंबर 97708 33903 से संपर्क किया जा सकता है।