रतलाम। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया के निर्देशानुसार कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विशाल डांगी, रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष शेलेंद्र सिंग अठाना, प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सोनू व्यास, महासचिव अविजित सुराना, पियूष बाफना, कोषाध्यक्ष अंकित सिसोदिया ने मनीष महारणवर असिस्टेंट कमिश्नर से चर्चा कर व्यापारियों को हो रही समस्या से अवगत कराया।
जिला अध्यक्ष विशाल डांगी से व्यापारी वर्गों को सहयोग करने का आग्रह करते हुए व्यापार में आ रही परेशानी को दूर करने का आग्रह किया यह भी कहा कि कुछ कर्मचारी समस्या उत्पन्न करते हैं इससे व्यापारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है एवं आग्रह किया कि विभाग के फील्ड अधिकारियों निरीक्षकों द्वारा अनावश्यक दिक्कत उत्पन्न ना की जावे बल्कि उन्हें प्रशिक्षित करते हुए व्यापार करने के लिए प्रेरित किया जाए ज्ञापन का वाचन जिला महासचिव अविजित सुराना ने किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जी कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष शेलंद्र सिंग जी अठाना,जिला अध्यक्ष विशाल डांगी,महासचिव अविजित सुराना, पियूष बाफना, उपाध्यक्ष सोनू व्यास,सचिव सौरभ अग्रवाल,हर्षित खंडेलवाल,सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।