रतलाम । पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 6 से 20 साल उम्र के बालक बालिकाओं हेतु व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पुलिस की समस्त इकाइयों में समर कैंप का आयोजन किया गया। रतलाम में भी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में इकाई रतलाम में व्यक्तित्व विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के बालक/ बालिकाओं हेतु दिनांक 01 मई से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न खेल जैसे फुटबाल, वॉलीवाल, क्रिकेट, जूडो कराटे, योगा, टेबल टेनिस, जुम्बा डांस, मेहंदी, चित्रकला, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षण उपरांत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समर केम्प पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समर कैंप में पुलिस परिवार के 200 बालक/ बालिकाओं ने भाग लिया। समर केम्प के दौरान 10 मई को एक दिवसीय कॅरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम के सभाकक्ष मे किया गया था।
एक माह के सफल आयोजन के उपरांत आज दिनांक 31 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में समर कैंप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा जुडो, योग, जुंबा डांस का प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विभिन्न खेल और कला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया । समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री जगदीश पाटिल एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला आदि एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस परिवार तथा बच्चे उपस्थित रहे।समापन कार्यक्रम का संचालन पूर्व लोक अभियोजक श्री कैलाश व्यास द्वारा किया गया।