रतलाम। परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् रामचंद्र सुरीश्वरजी म.सा. के समुदाय के श्रीमद् विजय तपोरत्न सुरीश्वर जी म. सा. के शिष्य रत्न युवा ह्रदय परिवर्तक, नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी महाराज साहब अपने 58 शिष्यों एवं 25 साध्वी जी भगवंत के साथ 3 जून को रतलाम पधार रहे हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक लुनिया एवं सचिव हिम्मत गेलड़ा ने बताया कि पूज्य गुरुदेव की 2 जून को जयंतसेन धाम में स्थिरता रहेगी एवं 3 जून को प्रातः शुभ मुहूर्त में ठीक 8:00 बजे आप का नगर प्रवेश बाजना बस स्टैंड से सामैया के साथ प्रारंभ होगा जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ आराधना भवन पोरवालों के वास पर पहुंचेगा। जहां पूज्य गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी महाराज साहब के मांगलिक प्रवचन होंगे। आराधना भवन श्रीसंघ ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने हेतु निवेदन किया है।