ग्राम पाडलियाघाटा बाजना में सीड बाल प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम 15 जून 2023। कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार 15 जून को ग्राम पाडलिया घाटा पंचायत राजापुरा माताजी विकासखंड बाजना में महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद, वागधारा एनजीओ व जनसेवा मित्र के संयुक्त समन्वय से वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम की लाडली बहनों व आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को सीड बॉल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मे काली मिट्टी,गोबर व खाद का मिश्रण पानी मिलाकर गोलियां तैयार कर उसमे पेड़ के बीज रखकर बॉल तैयार की गई। सीड बॉल्स में सीताफल, इमली, सुरजना, जामुन आंवला, महुआ, सागोन व नीम के बीज रखकर कुल 500 सीड बॉल तैयार किए गए। ये सीड बॉल्स बारिश होने के पश्चात खाली स्थानों पर डाल दिए जायेंगे जहां वे बारिश में अंकुरित होकर पेड़ बनेंगे।
उक्त प्रशिक्षण में मबावि की सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री निर्मल कुमार अम्लियार, वागधरा संस्था की समन्वयक श्रीमती आभा चरपोटा, जनसेवा मित्र सुश्री रेखा गणावा, शारदा मईडा, रीना कटारा, संगीता दामा, श्री महेश डिंडोर, श्री मगनलाल डिंडोर, पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या पांचाल, श्रीमती रितु डाबर, श्रीमती श्यामा सिंगाड़, ब्लॉक समन्वयक श्री सुलतान गरवाल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मुन्निदेवी, मोहनकुंवर, सुगना, पार्वती, अंजू, सुशीला, शैला, संतोष, रजनी विशेष रूप से उपस्थित रही।