जावरा (अभय सुराणा) । जावरा को जिला बनाए जानें और जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी पदयात्रा के 17वे दिन बड़ायला माताजी पहुंचे । जहां जावरा गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए में वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गैर राजनैतिक जनहित के लिए की जा रही यात्रा में भी विधायक को राजनीति दिख रही है, वास्तव मे इस यात्रा को मिल रहे प्यार, विश्वास और जनसमर्थन से उनकी बोखलाहट बाहर आ गई है। सोलंकी ने कहा कि इसे राजनितिक चश्मे से देखने के बजाए विधायक को तत्काल प्रभाव से जिला घोषित कराए जाने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके परिणाम भाई उन्हे भोगना होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार 4G एम 5G नेटवर्क की बात करती है अभी भी जावरा के निकट ही बाराखेड़ा जैसे गांव है जहां लोग बात करने के लिए भी मोबाइल टावर को तरस रहे हैं।आंबा , उम्मेदपुरा क्षेत्र के आदिवासी अंचल में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं एवं दौलतपुरा जैसे कई गांव आज भी सड़क से वंचित है। श्री सोलंकी ने कहा है कि मैं जावरा विधानसभा में मरते दम तक जब तक मेरे शरीर में खून का एक भी कतरा रहेगा मैं जावरा की सेवा करता रहूंगा चाहे में पद पर रहूं या ना रहूं । बड़ायला माताजी के पूर्व जिला पंचायत के सदस्य नंदराम शाह, बद्रीलाल गरहर, रामचंद्र मेल कैलाश शाह , दिलीपराव मंडलोई, निर्मल चौधरी सायनारायण बैरागी, गुणवंत सिंह सोनगरा ,प्रकाश पांचाल, राधेश्याम जी पाटीदार ,छोगालाल पाटीदार ,संजय ईश्वरलाल समरथलाल पाटीदार, रामचंद्र शाह राकेश विनोद बैरागी शंभूलाल बागरी, मांगीलाल, दशरथदास जी, भगवानदास ,मांगीलाल जी मंडलोई ,सत्यनारायण बैरागी एवं कैलाश जी पटेल आप सभी ने पूरी यात्रा में भरपूर सहयोग किया । इस अवसर पर मंच पर श्री सोलंकी के साथ जनपद पंचायत पिपलोदा के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ,किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत हरिनारायण जी अरोड़ा, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह देवड़ा ,पार्षद निजाम काजी, पिपलोदा से महेश जी नांदेचा राजेंद्र जी जैन ,कन्हैयालाल जी सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निर्मल जी चौधरी ने किया आभार नरेंद्र सिंह चंद्रावत ने माना।