रतलाम। शाश्वत तीर्थ पालीताना पर भीषण गर्मी में दादा आदिनाथ की आराधना करते हुए कई बच्चों ने नवाणु यात्रा सम्पन्न की l समाज सेवी अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की सम्यक नीलेश कोठारी की 108 यात्रा संपन्न होने पर अनुमोदन हेतु चौबीसी का आयोजन निज निवास राजबाग पर रखा गया l
आयोजन मैं महिलाओ के द्वारा मंगल गीत स्तवन गाते हुए अनुमोदन किया गया और बच्चों के द्वारा भी धार्मिक नृत्य प्रस्तुति दी गई l इसी के साथ उपस्थित नवाणु आराधक जैनम राहुल नवलखा और शिल्पा विकास धूपिया का भी अनुमोदन किया गया l
जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार के द्वारा भी उपस्थित सभी आराधको का बहुमान दादा आदिनाथ के जयकारों के साथ किया गया l अंत मैं मैत्री परिवार के द्वारा जैन स्तवन पर भव्य गरबा प्रस्तुति दी गई l जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार के मयंक कोठारी, वैभव मेहता , अमित गंग,अरुण मूनत, अर्पित संघवी ,अवि धमानी, संजय रामसना, आयुष नवलखा, आशीष नवलखा,गौरव कास्टिया,तरुण गंग, दीपक सेलौत,धर्मेंद्र रांका, पीयूष नवलखा, प्रवीन जैन, प्रवीन पटवा,प्रियश छाज़ेड, भावेश गादीया,सौरभ वोहरा,मयंक जैन, मिलन राखेचा, राजेश चोपड़ा,राहुल नवलखा, राहुल सकलेचा, रेनिश मेहता, ललित ताटेङ , विकास धुपिया, विशाल काकडीवाल ,वैभव कटारिया, वैभव खिमेसरा , शीतल सकलेचा, सिद्धार्थ बोराना, सुमंत डोसी , सुमित पुन्गलिया , सौरभ कोठारी, सौरभ पितलीया, मधुर दासोत , निपुण नाहटा, मोहित जैन, पंकज पोरवाल, सचिन मांडोत, अखिलेश खारिवाल, अरिहंत जैन आदि उपस्थिति रहे l अंत मैं नीलेश कोठारी ने सभी उपस्थिति जनों का आभार माना l