मप्र कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रतलाम। मध्य प्रदेश कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सलमा डेविड एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती शशि श्रोत्रिय के नेतृत्व में रतलाम के ग्राम बड़ोदिया में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कृत्य के विरोध में रतलाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल उपाध्यक्ष वरुण श्रोत्रीय एडवोकेट जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती वंदना पुरोहित अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव देवदा की उपस्थिति में दिया गया इस अवसर पर महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की श्रीमती राजश्री यादव गुलाब भाई रोजाना सविता डामर श्यामा हाडा श्रीमती अन्नपूर्णा पवार मनोरमा नामदेव कविता चौहान दाखा प्रजापत निर्मला पुरोहित रानी देवदा साधना चौहान सुनीता भाबर कला वसुनिया नानी बाई शोभा जी और शांति भाई सहित अनेक महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती सलमा डेविड द्वारा मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर रतलाम जिले के अनेक कार्यकर्ता एवं महिला साथी उपस्थित रही।