अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण दिवस पर दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ

रतलाम 27 जून 2023। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्‍करी के विरूद्ध ’26 जून अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा समस्‍त अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
शपथ ली गई कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर रतलाम जिले को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसम्भव प्रयास करूँगा।