वृद्धा लीलाबाई के कमरे पर लगा अब उसका खुद का ताला

  • जनसुनवाई में आई वृद्धा की गुहार पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की मदद
  • जनसुनवाई में आए 176 आवेदन

रतलाम 27 जून 2023। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को सिलावटों का वास रतलाम निवासी लीलाबाई ने गुहार लगाई कि उसके छोटे पुत्र उसे अपने मकान में रहने नहीं दे रहे हैं। उसके कमरे पर ताला लगा दिया है, वह अब अपने बडे पुत्र के साथ अन्यत्र स्थान पर रही है परन्तु अपने पति के मकान में रहना चाहती है लेकिन छोटे दोनों पुत्र रहने नहीं दे रहे हैं। बुजुर्ग महिला के आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर को महिला की मदद के निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार श्री ठाकुर महिला को लेकर उसके पैतृक आवास में पहुंचे, उसके कमरे पर छोटे पुत्रों द्वारा लगाया गया ताला खुलवाकर वृद्धा लीलाबाई का ताला लगवाया। अब बुजुर्ग महिला लीलाबाई अपनी मर्जी से अपने कमरे, अपने घर में आ-जा सकेगी। लीलाबाई के पति का देहांत हो चुका है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए तत्काल तहसीलदार शहर श्री ऋषभ ठाकुर को बुलवाकर उनके शासकीय वाहन से मौके पर भेजा जाकर आवेदिका को उसके घर में प्रवेश दिलवाए जाने का निर्देश दिए जिसके पालन में तहसीलदार द्वारा आवेदिका को उनके घर के भीतर प्रवेश करवाकर पानी भी पिलाया एवं मौके पर पंचनामा तैयार किया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मेहरबान सिंह, पटवारी शैलेंद्र व्यास एवं शिखा चतुर्वेदीए एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 176 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील जायसवाल तथा श्रीमती राधा महंत ने भी जनसुनवाई की। विभागीय अधिकारियों में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख, सिटी इंजीनियर विद्युत श्री विनोबा तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान नामली निवासी पप्पुलाल कीर ने बताया कि नगर परिषद् नामली द्वारा उसके प्लाट का नामान्तरण नहीं किया जा रहा है। आठ माह से परिषद् के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। प्रार्थी का पी.एम. आवास सूची में नाम आने के बाद भी प्लाट का नामान्तरण नहीं होने से उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कृपया नामान्तरण करवाया जाए। आवेदन तहसीलदार रतलाम को निराकरण को भेजा गया है। ग्राम पंचायत दन्तोडिया के निवासियों ने सामूहिक रुप से जनसुनवाई में आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत दन्तोडिया की पूर्व सरपंच द्वारा शासकीय जमीन को आंगनवाडी भवन बनाने के लिए छोड दिया गया था परन्तु पूर्व सरपंच व साथियों द्वारा उक्त भूमि पर वर्ष 2017 में अतिक्रमण करते हुए भवन निर्माण कर लिया गया जो कि आपराधिक कृत्य है। कृपया कार्यवाही की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम ग्रामीण को प्रेषित किया गया है।
लक्ष्मणपुरा निवासी शिवलाल बन्तोडिया ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी द्वारा आटा चक्की लायसेंस नवीनीकरण हेतु शपथ पत्र दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक आटा चक्की दुकान का लायसेंस नवीनीकरण नहीं किया गया है जबकि प्रार्थी द्वारा नवीनीकरण की शर्तों को पूरा कर दिया गया है। साथ ही उक्त आटा चक्की का नाम परिवर्तन किए जाने हेतु भी आवेदन किया गया है परन्तु सुनवाई नहीं की जा रही है। कृपया लायसेंस नवीनीकरण प्रदाय करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त को प्रेषित किया गया है।
सातरुण्डा निवासी सरस्वतीबाई टांक ने जनसुनवाई ने बताया कि प्रार्थिया द्वारा एक वर्ष पूर्व अपनी उपजाऊ भूमि पावर विंड कन्स्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. जावरा को आर.एम.सी. प्लांट लगवाने हेतु जमीन किराये पर दी थी। कम्पनी द्वारा अपना प्लांट उक्त जमीन से हटा लिया गया है परन्तु जमीन को समतल नहीं किया गया जिससे उक्त भूमि पर कृषि कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा। कृपया समस्या का निराकरण करने की कृपा करें। आवेदन एसडीएम ग्रामीण को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।
जावरा तहसील के ग्राम गडगडिया निवासी श्रीमती स्वरुप बाई और कारीबाई ने संयुक्त रुप से आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थीगण शासकीय प्राथमिक विद्यालय थडोदा में मध्यान्ह भोजन (रसोई) बनाने का कार्य करीब 30 वर्षों से कर रही हैं, परन्तु कुछ माह से हमें वेतन नहीं मिला है और हमारा वेतन दूसरी महिलाओं के खाते में जमा किया जा रहा है। शिकायत करने पर कुछ माह का वेतन दे दिया गया परन्तु अभी भी वेतन बकाया है। मध्यान्ह भोजन का कार्य देखने वाला समूह बन्द हो चुका है। करीब 20 हजार रुपए वेतन राशि के बकाया है जो हमें प्राप्त नहीं हो रहे हैं। काम बन्द होने से हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। राशि प्रदान करवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा गया है।