रतलाम। जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर द्वारा स्थानीय देवश्री गार्डन में आयोजित द्वितीय साधारण सभा मे ग्रुप सचिव संजय चपरोट द्वारा ग्रुप परिवार और सकल जैन समाज के लिए एक स्थाई प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। जिसके अंतर्गत समाज जनों को आगामी चातुर्मास के पांच माह में महापुरुष ओर प्रथमानुयोग की पुस्तकों को पढ़ना होगा प्रति माह प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा होगी। ओर इस धर्म मयी आयोजन के कई आकर्षित पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। मीटिंग के प्रारम्भ में ग्रुप के पूर्वाध्यक्ष श्री संतोष चाणोदिया , पारस कोठारी, कमलेश पापरिवाल , मुकेश चौरड़िया सहित ग्रुप पदाधिकारियों द्वारा प्रभु महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
ग्रुप सचिव निलेश गोधा द्वारा मीटिंग की थीम ” सावन ” पर एक शानदार गीत प्रस्तुत कर सावन माह का स्वागत किया। ग्रुप परिवार द्वारा नवाणु यात्रा करने वाले पुण्यशाली बच्चो का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया ।
मीटिंग में मनोरंजन समिति द्वारा आकर्षक और फनी गेम्स खिलाये गए । कार्यक्रम का संचालन सचिव निलेश गोधा ओर दीक्षिता धींग ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष संदीप चौरड़िया ने माना।