शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर म. प्र. युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने मुख्यमंत्री ओर गृहमंत्री नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रतलाम । शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रांतिय अध्यक्ष व हिंदूवादी नेता मनीष सिंह चौहान के निर्देशानुसार युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास महिला प्रदेश अध्यक्ष व दबंग नेत्री भारती यादव के नेतृत्व में रतलाम जिले की महिला टीम द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और रतलाम कलेक्टर नाम ज्ञापन पत्र एसडीएम संजीव केशव पांडे सौपा गया।
जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि देश के अंदर रहकर देश विरोधी कार्य करने वाले सुफा ग्रुप सदस्य व कार्यकर्ता देश की खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी ओर पानी पतासे वाले व नाश्ते वालों से गुंडा द्वारा दादागिरी कर हफ्ता वसूली करना, हत्या करना आए दिन चाकूबाजी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है ।
उक्त कृत्य आलावा शहर में अवैध शराब विक्रय, सट्टा,अवैध नशीली पदार्थ जैसे ड्रग्स चरस गांजा चरम सीमा पर पहुंच चुका है ।
शिवसेना गोरक्षा न्यास व रतलाम जिले की टीम द्वारा आपसे मांग करते है कि शहर में कानून व्यवस्था का राज होना चाहिये ना कि गुंडों का और अपराधिक तत्वों का तथा इस तरह का आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर तुरंत कार्यवाही होना चाहिये तथा इन्हें गिरफ्तार कर रासुका की कार्यवाही की जाना चाहिये तथा इस तरह के आपराधिक तत्वों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही कर मकान, जमीन ध्वस्त किये जाये।
इस तरह के आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही हो जिससे नागरिकों का जीवन भयमुक्त हो तथा अन्य कोई सख्स अपराध करने से पहले कई बार सोचे तथा शहर में अमन और शांति का माहौल हो तथा पुलिस का रौब बरकरार रहे। यही निवेदन है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति,जिला कार्यालय मंत्री मनीष पांडे,नगर मंत्री मुकेश राठौर, गौरव जोशी,कविता जोशी आदि मौजूद थे।