रतलाम 14 अगस्त । 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर निगम भवन पर आज प्रातः 7.30 बजे महापौर श्री प्रहलाद जी पटेल ध्वजारोहण करेंगे।
निगम भवन पर प्रातः 7.30 पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप कुमार गांधी, धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।