बेटियों पर आधारित शार्ट फ़िल्म में तेरी पहचान रिलीज की गई

जावरा 14 अगस्त 2023। जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के सेवा सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश सम्पूर्ण विश्व में दिया जा रहा है जिसे द्रष्टिगत रखते हुए जावरा झोन चेयरमैन शेखर जी नाहर द्वारा शार्ट फ़िल्म का निर्माण किया गया जिसका रिलीज समारोह होटल सियाराम में किया गया जिसमें अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश रीजन चेयरमेंन प्रितेश जी गादीया,रीजन सचिव मूकेश जी धोका,इलेक्ट चेयरमेन 1 राहुल जी चपडोद,संगिनी कन्वीनर रेखा जी रातड़िया थे। अतिथियों का स्वागत शेखर नाहर,सुरेन्द सुराणा,मनीष नाहर,वरुण श्रोत्रिय,प्रकाश कांठेड़,श्रेणिक धारीवाल,सुप्रिया लुहाड़िया,मनीषा पगारिया,ने किया।
इस कार्य्रकम में बेटा भाग्य से तो बेटी सौभाग्य से जन्म लेती है बेटी घर को घर बनाती है ओर स्वर्ग बना देती है उक्त विचार मध्यप्रदेश रीजन के चेयरमेन प्रीतेश जी गादीया ने जावरा झोन चेयरमेन शेखर जी नाहर द्वारा निर्मित फ़िल्म में तेरी पहचान को रिलीज करते हुए कही होटल सियाराम में आयोजित इस समारोह में मध्यप्रदेश रीजन सचिव मूकेश जी धोका ने भी अपने विचारों में जावरा झोन की तारीफ करते हुए कहा कि शेखर जी पूर्व में भी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके है और ज्वलंत मुद्दों पर फ़िल्म वनाकर समाज को प्रोत्साहित कर रहे है । विशेष अतिथि संगिनी कन्वीनर श्रीमती रेखा जी रातड़िया ने भी अपने विचारों में कहा बेटियां कदम से कदम मिलाकर चल रही है और जरूरत है तो सोच बदलने की ये बदल गई तो हर तरफ बेटियों का बोलबाला होगा इसीके साथ कविता कोठारी ने भी फ़िल्म की तारीफ की ओर बेटियों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों के द्वारा समाज मे एक नई सोच का जन्म होता है और लोग मोटिवेट होते है। राहुल जी चपडोद ने भी फिलम की तारीफ की। इस अवसर पर फ़िल्म निर्देशक नवीन जी सुराणा का बहुमान भी किया गया एवम इम्पावरमेंट ऑफ गर्ल्स की टेर्निंग लेकर पधारी अवंतिका ओरा का भी बहुमान किया गया। मंगलाचरण श्रीमती अंजुजी खारीवाल ने किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह अनिल धारीवाल,पंकज कांठेड़,संजय आंचलिया,विनोद ओस्तवाल,शिखर धारीवाल ,मनीषा पगारिया,राजश्री डाँगी द्वारा दिये गए। संचालन अमित चत्तर ने किया आभार सेन्ट्रल सचिव सौरभ मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोज मेहता, दसेड़ा,विनोद मेहता,सी एम मेहता, सहित जेएसजी के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।