सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की दी समझाईश

21 अगस्त तक चलेगी नो प्लास्टिक और 4-आर थीम

रतलाम । शासन निर्देशानुसार ”गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तहत थीम 2 के अन्तर्गत 19 अगस्त बुधवार को नागरिक एवं व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की समझाईश दी।
”गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तहत जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगरपालिक निगम रतलाम रूचिका चौहान व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा धानमण्डी क्षेत्र में व्यापारी एवं नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व विक्रय ना करने की समझाईश दी तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली गंदगी व पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान 4 आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) अपनाने की अपील की व पम्पलेट का वितरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा ”गंदगी-भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ 16 से 30 अगस्त तक चलाया चलाया जा रहा है, अभियान को तीन-तीन दिन की पांच थीम में बांटा गया है जो शहरी स्वच्छता से जुड़ी हुई होने के साथ ही जन जागरूकता के लिये अनिवार्य है। थीम 2 (19 से 21 अगस्त) नो प्लास्टिक और 4-आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) के तहत युवाओं और छात्रों को लक्षित किया जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाया जावेगा साथ ही 4 आर (रिसाईकिल-रि-यूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज) को नागरिकों के बीच प्रचारित-प्रसारित किया जावेगा साथ ही एमआरएफ फेसेलिटी का मरम्मत संधारण किया जाकर उत्सर्जित अपशिष्ट को जंक डीलर/रिसाईकलर को प्रेषित किया जावेगा।
नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की जाती है कि अभियान में थीम कार्यक्रम अनुसार जुड़कर रतलाम शहर को गंदगी मुक्त करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे व गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनावें। धानमण्डी में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग व विक्रय ना करने की समझाईश के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।