आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में 1008 सामूहिक अठ्ठम तप आरंभ 

 मोहन टाकीज, सैलाना वालों की हवेली में छाया उल्लास

रतलाम, 19 अगस्त। आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा की निश्रा में शनिवार को 1008 सामूहिक अठ्ठम तप का तीन दिवसीय कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इसमें प्रथम दिन “दशा नहीं ,दिशा बदले “विषय पर आचार्य श्री के मुखारविंद से प्रवचन हुए। अठ्ठम तप के सामूहिक पच्चखान हुआ। इसके बाद दोपहर में वर्धमान तप के पाया नियमित सामूहिक चोविशी हुई।
श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक आयोजन का उल्लास पूरे दिन रहा | इस दौरान जालना के मेहुल रुपडा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक एवं श्राविकाओं सहित धर्मावलम्बी उपस्थित रहे।
आचार्य श्री की निश्रा में अठ्ठम तप के दूसरे दिन रविवार को प्रातः 9 से 11:30 बजे तक श्री शंखेश्वर वंदनावली होगी। इसके बाद शाम 7:00 बजे कुमारपाल महाराज की महाआरती होगी। तीसरे दिन आचार्य श्री की निश्रा में प्रातः 8:00 बजे लाभार्थी के गृहांगण से भव्य जुलूस निकलेगा। इसके बाद प्रातः 9:00 बजे श्री गिरनार तीर्थ की भाव यात्रा होगी। इस दौरान मुंबई के संगीतकार जैनम वारेया द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। लाभार्थी कनकमल सूरजमलजी गुगलिया परिवार रहेगा ।