मतदाता जागरुकता के माध्यम से दी जा रही है मतदान करने की जानकारी

रतलाम 19 अगस्त 2023। प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरुकता रथ मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं।
शनिवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम विक्रमगढ आलोट, झंगारिया, गुलबालोद, बगुनिया, ड़ेहरी, कछालिया, शेरपुरखुर्द, अरवलिया सोलंकी, रतलाम ग्रामीण में ग्राम भटूनी, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम माण्डवी, शक्करखेडी, कुम्हारी, असावती, बोरवनी, भडका, गोंदी धर्मसी, रफूखेडी, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम गुलबालोद, आली, संगेसरा, गढीकटारा कला, हरियलखेडा, मांडलिया, सहित अन्य ग्रामों में जागरुकता रथ ने प्रचार-प्रसार किया।