परवलिया बांछडा डेरा से 03 नाबालिग बालिकाओ को रेस्क्यु कर वेश्यावृति से मुक्त कराया गया

रतलाम । पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा व सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे परवलिया बांछडा डेरा मे नाबालिक लडकियो के देह व्यापार को रोकने हेतु व संलिप्त आरोपीयो की धरपकड हेतु श्रीमान प्रशिक्षु आइपीएस मयुर खंडेलवाल थाना प्रभारी रिंगनोद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, टीम द्वारा दिनांक 20.08.2023 को परवलिया बांछडा डेरा मे दबीश देकर 03 नाबालिग बालिकाओ को रेस्क्यु कर 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर अपराध क्रं. 291/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 20.08.2023 को जरीये मुखबीर से सूचना मिली की परवलिया बांछडा डेरा में शिला पति अशोक चौहान जाति बांछड़ा अपने घर में अपनी नाबालिग बेटी व अपनी रिश्तेदार नाबालिग बालिकाए जो कि सभी नाबालिग हैं आने जाने वाले लोगो से रुपये पैसे लेकर उनसे वैश्यावृत्ती करवा रही हैं,यदी तत्काल दबीश दी जाये तो रंगे हाथ पकड़ा जा सकता हैं सूचना विश्वसनीय होने से बाद पुंटर को उक्त सूचना की तस्दीक हेतु उचीत समझाइश देकर सादे वस्त्रों में ग्राम परवलिया शिला पति अशोक चोहान निवासी ग्राम परवलिया के लिये रवाना किया गया, कुछ समय बाद पुंटर द्वारा इशारा करने पर फोर्स द्वारा तत्काल दबीश दी गयी, पुलिस को देखकर सकरी गली का फायदा उठाकर आरोपीया शिला चौहान मौके से फरार हो गई । आरोपी महिला शिला के मकान की तलाशी लेते पहले कमरे का फाटक खोलकर देखते कमरे में से तीनो नाबालिग बालिकाओ को रेस्क्यु कर 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो का कृत्य धारा 372 भा. द. वि., अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा-3,5,6,7 एवं 3 / 17, 11 (6)/12 लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रं. 291/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपीः- (1) दिपक पिता रूपेश सांवरिया जाति प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी 514/18 मेघदुत नगर विजयनगर इन्दौर (म.प्र.) (2) मयूर पिता रमन भाई तरबदा उम्र 28 वर्ष निवासी देरोबी तहसील संखेडा जिला छोटा उदयपुर गुजरात (3) नितेश पिता गणपतसिंह परमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आथमना पोस्ट अडदरा तहसील कालोल जिला पंचमहल गुजरात (4) दीपक कुमार पिता सक्कुर भाई चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आम्बा वाला फलिया तहसील-गोगोबा जिला पंचमहल गुजरात। फरार आरोपी – (1) शिला पति अशोक चौहान जाति बांछड़ा निवासी – परवलिया बांछड़ा डेरा थाना रिगंनोद जिला रतलाम। सराहनीय भुमिका- उक्त कार्यवाही मे श्रीमान प्रशिक्षु आइपीएस मयुर खंडेलवाल, उनि नागेश यादव, उनि इन्द्रपाल सिंह राठौर, प्र. आर. 751 रणवीर सिंह तोमर, आर. 266 शुभम सिंह बुंदेला, आर.118 शकील मोहम्मद, आर.1057 शिवप्रताप सिंह, आर. 941 असलम खान, आर.981 जितेन्द्र व्यास, आर. 763 राकेश पाटीदार, आर.1064 हीरालाल आर्य, आर. 830 अजय जाट, आर. 1138 दीपेश बरसोलिया, आर. 1178 मोहसिन खान,म.आर.1128 कौशल्या धनगर, म. आर. 1145 भावना पडियार, म. आर. 1020 पुजा कुंवर थाना औ. क्षैत्र जावरा से निरी. प्रकाश गडरिया, उनि दिनेश राठौर, आर.96 ललित जगावत, आर. 666 विनोद माली, आर. 623 रमेश पांचाल,आर.850 काना मेघवाल, आर. 527 कमलेश डांगी, आर. 1182 मनोज डाबी व पुलिस लाईन से प्राप्त 30 कर्मचारियो के बल की सराहनीय भूमिका रही।