रतलाम । लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर हमेशा सेवा के कार्यों में अग्रसर रहा है आज शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लब द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम किया गया । जिसमें गिरीश सारस्वत, प्राचार्य, सीएम राइज, मॉडल उमावि सैलाना(रतलाम), डॉ. श्रीमती अनामिका सारस्वत,प्राध्यापक (अर्थशास्त्र),शासकीय कन्या महाविद्यालय ,रतलाम, एवं ममता गुप्ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानपुर (बांसवाडा), लेक्चरर रसायन विज्ञान,एवं का सम्मान किया गया । क्लब के अध्यक्ष मयंक कठियारी ने बताया कि हमारा क्लब हमेशा सेवा गतिविधियों में आगे रहा है वह आज शिक्षक दिवस पर हम आप सभी शिक्षको से यह भी निवेदन करते हैं कि आप कम से कम एक गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाऐ, और विद्यार्थियों का जीवन उज्जवल बनाएं ,आज शिक्षक एक ऐसी चीज है जो बच्चों को कई आगे ऊंचाइयों तक पहुंचती है वह देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तत्पर रहती है इस मौके पर क्लब के रवि बोथरा, दिनेश खंडेलवाल, प्रदीप पीपाड़ा, अजय भावसार, मुकेश जी पगारिया, रवि शंकर जी गुप्ता, सीमा बोथरा, तेजल कठियारी, विशेष रूप से उपस्थित है संपूर्ण जानकारी क्लब के सचिव दीपक चोलिया द्वारा दी गई ।