जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन की धर्मसभा युवाओं को धर्म से जोड़ने का नया स्वरूप- प्रीतेश गादिया

रतलाम। जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन की धर्म सभा का आयोजन नीमच के अटल सभाग्रह में प्रमुख वक्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद जी सावला, मोटिवेशनल स्पीकर श्रवण दुग्गल आईआईएम आकाश सेठिया व फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन पूर्व अध्यक्ष अनिल धड़ीवाल के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ। प्रदेश के अध्यक्ष प्रीतेश गादिया ने रीजन स्वागत उद्बोधन में कहा कि धर्म सभा का आयोजन पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर तीन विषयों पर रखा गया था जिसमें मध्य प्रदेश की 80 से अधिक शाखों के पदाधिकारी ने भाग लिया व धर्म सभा के माध्यम से हम तीर्थ संघ ट्रस्ट आदि का सम्मान रीजन से प्रथम बार प्रारंभ कर 200 से अधिक पेड़ीयो का सम्मान किया जाएगा क्योंकि चरित्र आत्माओं की धर्म सुरक्षा वेयावछ की बात करें या संस्कार व संस्कृति को जागृत रखने की यही पड़ी ट्रस्ट संघ द्वारा निरंतर कार्य करते हुए गतिमान है इसलिए रीजन परिवार सभी जोन में जाकर इनका अभिनंदन करेगा ।कार्यक्रम में श्री सावला ने पूर्व में समाज व राष्ट्र की रक्षा के लिए कितने योद्धाओं ने संघर्ष किया, दान दिया ,व अपने बलिदान से देश को आजादी दिलाई एवं समाज हित में कई ऐसे कार्य किये जो राष्ट्र का गौरव बढ़ा सके उन युवाओं का उन महापुरुषों का वीरांगनाओं का उल्लेख करते हुए युवाओं को प्रेरित किया वर्तमान के विषय पर श्रवण दुग्गल द्वारा कहां गया कि आज के युवा नौकरी के पीछे भाग रहे हैं विदेश में जाने का कलर बढ़ता जा रहा है जबकि हर भारतीय युवा में वह ताकत है जो अधिक से अधिक लोगों को अपनी कंपनी में जॉब पर रख सकता है 5 से लेकर 5000 लोगों तक का पेड़ पालने का समर्थ भी भारत में है परंतु विदेशी बनने का मां का ग्रीन कार्ड लेने का विचार युवाओं के मानस पटल पर छा चुका है जो देश और समाज के लिए भविष्य में घातक है हम लोगों के अधीन हो गए तो हमारा घर कौन बचाएगा आईआईएम आकाश सेठिया ने भविष्य में युवाओं को टेक्निकल आर्थिक सेल्फ डिपेंड राजनीतिक स्तर पर जोड़कर उनकी बात को महत्व देकर उन्हें भारत की समाज की धर्म की विशेषता से जोड़ना होगा उसे पर जोर दिया क्योंकि जब तक हम युवाओं की बात को समझेंगे नहीं सुनेंगे नहीं तो ना तो वह हमें समझ पाएंगे ना उनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा होगा इसलिए हमें उनको उचित स्थान देना होगा। नगर पालिका नीमच की अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने अपने भाव रखते हुए कहा कि हम जब तक अपने बच्चों के साथ धर्म स्थान जाएंगे नहीं उनके विचारों को साझा करेंगे नहीं वह उनमें धर्म भावना का बीजारोपण नहीं करेंगे तो वह धर्म आराधना में ली नहीं हो सकते समाज के प्रति राष्ट्र के प्रति हमें उनमें भावना उत्पन्न करनी पड़ेगी और उसका प्रथम कर्तव्य माता-पिता को ही है। कार्यक्रम संयोजक रानी राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, उपाध्यक्ष प्रकाश चौरडिया ने अतिथि परिचय करवाया जेएसजी नीमच ग्रेटर के अध्यक्ष ने कहा कि रीजन के अध्यक्ष प्रीतेश गादिया के नेतृत्व में रीजन धर्म सभा जैसे आयोजन के साथ-साथ छोटी-छोटी सामाजिक गतिविधि जो हर माह कर रहा है उसे हम बड़े सेवा कार्य के और बढ़ते जा रहे हैं साथ ही साथ युवाओं को वृद्धो को महिलाओं को धर्म से जोड़कर समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरीत कर रहे हैं। श्री हेमंत जैन रीजन कि इस कार्यक्रम की सरहाना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की व श्री अनिल धारीवाल ने कहा कि रीजन में इस प्रकार का आयोजन पृथक रूप में पहली बार हुआ उसके लिए मैं रीजन परिवार व आयोजक ग्रुप को फेडरेशन की ओर से बधाई प्रेषित करता हूं। कार्यक्रम की शुभारंभ नवकार महामंत्र और नाट्य मंचासन से हुआ फेडरेशन सूत्र का वचन श्रीमती मोगरा ने किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रीजन के सचिव मुकेश धोका सुभाष बाफना कमलेश कटारिया हेमा दलाल अमित कावड़िया संदीप राका कमलेश भूपकिया अंकित जैन सौरभ नाहर सुशील नागोरी सुशील चौधरी राहुल खाबीया मनीष मोगरा सुनील पटेल दिलीप डूंगरवाल आदि द्वारा किया गया। स्वागत भाषण ग्रेटर ग्रुप के अध्यक्ष पारस जैन ने दिया । रीजन उद्बोधन मप्र के अध्यक्ष प्रीतेश गादिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी संतोष चोपड़ा रघुराज चौरडिया मनोहर लोड़ा झोन कोऑर्डिनेटर सुभाष बाफना कपिल भंडारी जयंतीलाल डांगी मुकेश बुपकिया शेखर नाहर प्रफुल्ल लोड़ा वैभव राका विनोद मेहता रितेश मंडोत की उपस्थिति में संघ व तीर्थ ट्रस्ट का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश धोका अजय कासलीवाल द्वारा किया गया आभार सुशील नागौरी ने माना। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्य एवं अतिथि ने आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के दर्शनार्थ पहुंचकर वहां दर्शन व मांगलिक का लाभ लिया।