रतलाम । नगर निगम के साधारण सम्मेलन में शहर में एक चौराहे का नामांकन भगवान श्री परशुराम के नाम से व प्रतीक चिन्ह फरसा स्थापित किये जाने का प्रस्ताव पारित करवाये जाने पर सर्व ब्राम्हण महासभा रतलाम के पदाधिकारियों ने महापौर श्री प्रहलाद पटेल का स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर महापौर श्री पटेल ने समाज के पदाधिकारियों से तीन वचन लिये कि आपका समाज शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु पुरा सहयोग करें, दूसरा पानी का अपव्यय नहीं करें व आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी व हम पर हमेशा बना रहे।
महापौर श्री पटेल का स्वागत सर्व ब्राहम्ण महासभा अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, ब्रम्ह युवा शक्ति संयोजक ओमप्रकाश त्रिवेदी, महिला शक्ति सुजिता पाठक, कौशल्या त्रिवेदी आदि ने किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष श्री भगतसिंह भदौरिया, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी श्री अक्षय संघवी, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री विशाल शर्मा, यातायात एवं प्रबंधन समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।