जावरा (अभय सुराणा) । रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर गांव रानीगांव स्व. महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा की प्रतिमा का अनावरण करने मध्य प्रदेश शासन के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रानी गांव पहुंचे। स्वर्गीय महेंद्र सिंह पार्क के बीचो-बीच स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मोके पर के.के.सिंह और मंत्री सिसोदिया दोनों साथ में झूले में झूलते भी दिखाई दिए। स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी कालूखेड़ा पार्क के समीप एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सिसोदिया ने रानी गांव को वास्तविक नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि यह रानीयो का गांव है साथ ही साथ मंत्री सिसोदिया ने बताया कि मुझे कालूखेड़ा आने का हर बार निमंत्रण मिलता था किंतु कहीं न कहीं कार्य की व्यवस्था के कारण में नहीं आ पाता था आज आया हूं भले देर से आया परंतु तंदुरुस्त आया हूं साथ-साथ उन्होंने बताया कि आगे जब भी कोई ऐसा अवसर मिलेगा उस अवसर को में नहीं जाने दूंगा, सभी नगर वासियों को विश्वास देते हुए कहा कि यहां मौजूद सभी मेरा परिवार हैं और जब जब भी मेरा परिवार मुझ से उम्मीद करेगा उन उम्मीदों पर मैं पूरा खरा उतारने का लगातार प्रयास करता रहूंगा काम किया है और भी आगे करते रहेंगे। रानी गांव के सरपंच चांदनी रितेश जैन ने मुझ से मांग पत्र के जरिए जो भी कार्य की मांग की है उन सभी कार्य को पूर्ण करने का निश्चित प्रयास करूंगा है, केबिनेट दर्जा भरत बैरागी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, दिलीप शाक्यल, चंदप्रकाश ओस्तवाल, सुनील भावसार, पिंकेश मेहरा, निर्मला हाडा न. पा. पूर्व अध्यक्ष, सरपंच चांदनी रितेश जेन, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बालाराम पटेल, आस पास के भाजपा कार्यकर्ता सहित सरपंच, सचिव व सहायक सचिव आदि आसपास से पहुंचे ग्रामीण एवं नगर वशीकरण इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। कार्यक्रम मे संचालन संजय सेन ने किया, आभार सरपंच चांदनी जेन ने माना। इस अवसर पर ठीकरिया गांव के लिए सीसी रोड 10 लाख 44 हजार, मांगलिक भवन 15 लाख स्वीकृत , सहित मंत्री सिसोदिया ने नवीन पंचायत भवन के लिए 10 लाख की घोषणा की गई।