जीवदया के प्रति अपने कर्तव्यों के साथ मानवसेवा के समर्पण के साथ चलने का संकल्प निश्चित ही समाज के लियें अनुकरणीय कदम – संदीप रांका

जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा पारिवारिक सभा का आयोजन

जावरा (अभय सुराणा) । भादवा माह के इस पावन समय में जहाँ एक और चार्तुमास चल रहा है वही 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक श्वेतांबर जैन समाज का सबसे बड़ा धर्म आराधना, साधना, त्याग, तपस्या, सामायिक, प्रतिक्रमण, पोषध, संवर, स्वाध्याय, प्रभु भक्ति के लिए पर्वों का पर्व पर्यूषण महापर्व आनें वाला है जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति धर्म के प्रति सलग्न रहता है, पर्यूषण महापर्व में श्वेतांबर समाज जन आठ दिवसीय धार्मिक कार्य में सलग्न रहतें है एवं 20 सितम्बर को क्षमापना पर्व मनाया जाता है जिसमें सभी से वर्ष भर में हुई गलतियों के लियें एक दुसरे से क्षमा याचना करतें है।
वैसे तो पाँच माह का चार्तुमास काल चल रहा है पर्यूषण पर्व पर प्रतिदिन कल्पसुत्र, अंतगठय सुत्र का वाचन सभी मंदिर एवं स्थानक भवन पर होते हैं आज निश्चित रुप से जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा धार्मिक वातावरण से युक्त पारिवारिक सभा का आयोजन अकेला हनुमान शुगर मिल परिसर पर किया जाकर सभी से आगामी पर्यूषण पर्व त्याग तपस्या साथ सभी धार्मिक गतिविधियों में संलग्न रहकर भगवान महावीर स्वामी जी के सिद्धांत जियो और जीने दो अंहिसा परमोधर्म के मार्ग पर चलने के साथ जीवदया के प्रति अपने कर्तव्यों के साथ मानवसेवा के समर्पण के साथ चलने का संकल्प निश्चित ही समाज के लियें अनुकरणीय कदम है उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रीजन के उपाध्यक्ष संदीप रांका जावरा ने कहें। इस दोरान जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल ने मैत्री धार्मिक तीर्थ दर्शन यात्रा की रूपरेखा रखते हुए कहाँ की दिसम्बर माह में श्री नाकोड़ा जी, जीरावला, भांडवपुर, पावापुरी, बामनवाड, भीनमाल, ओसिया जी तीर्थ की 4 दिवसीय धार्मिक यात्रा निकाली जा रही है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप के सचिव अर्पल कोचट्टा एवं प्रचार सचिव मनीष धारीवाल ने बताया कि धार्मिक यात्रा की रूपरेखा के पश्चात शिक्षा जगत से जुड़े ग्रुप के सदस्य शिक्षकगण पारस श्रीमाल,रितेश चोपड़ा, अमित जैन,वंदना जैन,सपना पारख के साथ धार्मिक पाठशालाओं में ज्ञानर्जन करा रहें पाठशाला संचालक महावीर धारीवाल, राखी धारीवाल,शिखा धारीवाल का सम्मान किया गया, साथ ही जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मध्यप्रदेश रीजन द्वारा आयोजित धार्मिक परिक्षा पत्र का वितरण किया गया | स्वागत भाषण जेएसजी जावरा मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया ने दिया, इस दोरान सेल्फी पॉइंट, मनोरंजन गेम व राजस्थानी थीम पर प्रस्तुति को सभी ने सराहा | इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया, पूर्वांध्यक्षद्धय अनिल धारीवाल, संदीप रांका, पंकज काठेड, आशीष पोखरना के साथ पियुष काठेड,शंशाक मेहता,अजय पटवा,मनीष मेहता,मनीष पोखरना, डाॅ ऋषि मेहता,अमित पोखरना,संदीप दसेडा, शरद डुगंरवाल, सावन सेठिया, मनीष ओरा, अनुदीप कोठारी, प्रतीक रुनवाल, नितिन भण्डारी, सौरभ जैन,राहुल ओस्तवाल, रवि सालेचा, आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अर्पल कोचट्टा व आभार पियूष कांठेड ने व्यक्त किया ।