रतलाम । वार्ड क्रमांक 5 में नाग देवता मंदिर के बगीचे के नाले की पुलिया (क्रॉस ड्रेन) निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने नेता पक्ष एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री भगतसिंह भदौरिया व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
भूमि पूजन के अवसर पर सर्वश्री सुनील पाल, धर्मवीर गहलोत, हर्ष यादव पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मीणा, मांगीलाल तिवारी, हरीश तिवारी, ठाकुर साहब, शाहिद अली, जुझार सिंह चौहान, सत्य प्रकाश जी, संदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।