दीक्षा आरती की जय-जयकार के साथ बरघोड़ा पहुंचा समता भवन

रतलाम। आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब व उपाध्याय प्रवर राजेश मुनी मसा के निश्रा में दिनांक 5 नवंबर को नीमच में होने वाली दीक्षा अंगीकार करने वाली दीक्षार्थी बहन तमन्ना जैन टोंक से रतलाम शासन दीपक आदित्य मूनी अटलमुनी उदित मुनि ब्रह्म ऋषिजी रिजु प्रज्ञजी मसा शासन दीपिका प्रीति सुधा जी शकुंतलाश्रीजी हितेषी श्रीजी प्रमोद श्री जी के सानिध्य में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि मुमुक्ष बहन का बरगोड़ा संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया मंत्री दशरथ बाफना व विशेष अतिथि महेश नाहटा के नेतृत्व में समता अतिथि भवन घास बाजार से निकला व शहर के प्रमुख मार्ग माणकचौक, डालूमोती बाजार, नाहरपुरा धानमंडी बजाज खाना चांदनी चौक चौमूकी पुल होते हुए समता भवन नोलाईपुरा पर पहुंचा। जहां पर चरित्र आत्माओं ने प्रवचन के माध्यम से संयम मार्ग की महत्वता को समझाते हुए दीक्षार्थी बहन को संयम पद का बोध दिया। साथ ही साथ वीर परिवार की अनुमोदना की गई साधुमार्गी जैन संघ द्वारा प्रवचन के पश्चात मुमूक्ष बहन का अभिनंदन किया गया दीक्षार्थी की जय जयकार राम गुरु की जय जयकार के साथ पूरा सदन गूंजयमान हुआ इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल कटारिया बाबूलाल सेठिया चंदन पिरोदिया कपूर कोठारी कांतिलाल छाजेड़ निर्मल लूनिया रमेश कटारिया अतुल बाफना सुमित कटारिया राजेश सियार प्रकाश नंदेचा प्रकाश कोठारी अशोक पिरोदिया मणिलाल घोटा व संघ की सभी इकाइ समता युवा संघ महिला मंडल बहू मंडल बालक मंडल बालिका मंडल के पदाधिकारी पंकज मूनत पवन गोरेचा किरण चंडालिया सुधा बोरा प्रीति मूनत ऋषभ मुनत जय बाफना इशिता चोपड़ा आदि पदाधिकारी व संघ के कई वरिष्ठ श्रावक श्वेत परिधान व श्राविकाएं केसरिया वस्त्र मे उपस्थित थे। अभिनंदन कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया व महिला मंडल ने संयम पद पर बढ़ाने जा रही दीक्षार्थी बहन के प्रति अपने भाव रखें। कार्यक्रम का संचालन दशरथ बाफना ने किया व आभार महेश नाहटा ने माना।