सुपोषण पखवाड़ा – बच्चे परिवार की नींव मजबूती में सहायक बना

रतलाम । भारत सरकार मध्यप्रदेश जिला प्रशासन के प्रयासों से कुपोषण से सुपोषण की ओर स्वर्ण भारत सुपोषण पखवाड़ा के तहत् श्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राचार्या भूमिका क्रिस्टी व समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में नर्सरी से कक्षा 12 तक के लगभग 700 से अधिक विद्यार्थियों को आरोग्य भारती मालवा प्रांत जिला रतलाम इकाई द्वारा प्रकृतिमय मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया।
मन-वचन-कर्म से हम समाज में हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करें परन्तु मैं और शरीर के मायाजाल में हर व्यक्ति कुपोषण गंभीर बीमारियों की ओर अग्रसर हो रहें हैं कोरोना महामारी ने हमें प्रकृति से जुड़ने संयमित जीवन जीने की राह दिखाई पर आज मनुष्य विकास से ज्यादा विनाश की राह चल रहा परिवर्तन संसार का नियम है हम अपनी भारतीय ऋषि संस्कृति से सदैव संस्कारवान बने रहें।आरोग्य भारती महिला प्रांत सह प्रमुख डॉ निर्मला डांगी पतंजली युवा जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा श्रीमती विमलेश वर्मा योगगुरु नित्येन्द्र आचार्य द्वारा स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध जीवनशैली अपनानें कुपोषण से सुपोषण की और प्रकृतिमय योग आयुर्वेद ऋषि परम्पराओं की कार्यशालाएं संपूर्ण जिले में अनवरत जनजागृति प्रवाह जारी हैं।