छात्र-छात्राओं की सुरक्षा भी हमारा कर्तव्य है- अभय श्रीमाल

जावरा (अभय सुराणा) । श्री जैन दिवाकर हायर सेकेंडरी स्कूल रिंगनोद के संचालक श्री अभय श्रीमाल ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को लाने ले जाने के लिए अपनी नई बस में सुरक्षा की दृष्टि से खिड़कियों के कांच के ऊपर जालीया भी लगवा दी है। श्रीमाल ने बताया कि इस तरह की गाड़ियां छत्तीसगढ़ क्षेत्र में होती है उनको देखकर अपनी नई गाड़ी कंप्लीट कराते समय उक्त जाली को लगवा कर एक अच्छा कार्य किया है, संभवत रतलाम जिले की यह पहली स्कूल बस होगी जहां सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह की जाली लगाई गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय की ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्कूलों में श्री जैन दिवाकर हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें 722 छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत हैं। पिछले वर्ष में भी इस स्कूल का परीक्षा परिणाम पांचवी व आठवीं में हंड्रेड परसेंट रहा है।
विद्यालय केमैनेजिंग डायरेक्टर डिंमपेश श्रीमाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान वह खेल गतिविधियों में भी आगे बढ़ाना है। और यही कारण है कि पालकों व छात्र-छात्राओं के विश्वास के कारण इस विद्यालय में 15 किलोमीटर दूर से भी छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं।इस विद्यालय में कई निर्धन परिवार के बच्चों को भी नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। सामाजिक क्षेत्र में भी श्रीमाल परिवार का बड़ा योगदान रहा है वर्तमान में अभय श्रीमाल अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री है तथा सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश विश्वकर्मा बताया कि इस विद्यालय में पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी वह हिंदी माध्यम के साथ-साथ सभी संकाय यानी कॉमर्स आर्ट्स साइंस आदि की पढ़ाई करवाई जाती है। अभी हाल ही में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में इस विद्यालय की छात्रा वदंना राठौर प्रथम एवं इसी विद्यालय की श्रुति शर्मा द्वितीय रही है। इससे स्पष्ट होता है कि छात्र-छात्राओं का बौद्धिक स्तर भी कितना अच्छा है।