इनर व्हील क्लब रतलाम गोल्ड की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की आधिकारिक यात्रा सम्पन

रतलाम। अध्यक्ष सीमा बोथरा ने बताया की इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 304 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बीनाजी शाह व डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर आरती जी जैन अपनी आधिकारिक यात्रा पर रतलाम पधारे। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर हुआ। इनरव्हील प्रार्थना ISO टीना सुरेका ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत नीता कोठरी एवं सीमा खण्डेलवाल ने प्रस्तुत किया।अतिथियों का स्वागत निरेका मेहता, शीतल गादिया , मोनाली पीपाड़ा हेमलता मालपानी एवं अर्चना झालनी ने किया।स्वागत उदबोधन अध्यक्ष सीमा बोथरा ने देते हुए बताया की मात्र 75 दिन में 86 प्रोजेक्ट सदसयो के सहयोग से ही संपन्न हो पाए है और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे । सचिव सुनीता मूणत ने क्लब द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी। ट्रेजरर सुनीता श्रींनिवास जैन ने क्लब के व्यय का लेखा जोखा दिया।मुख्य अतिथि का परिचय अरुणा व्यास ने दिया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बिना शाह ने क्लब द्वारा किये गए कार्यो के प्रशंसा की। उन्होंने कहा की क्लब अध्यक्ष सीमा बोथरा के नेतृत्व में क्लब द्वारा अल्प समय में मैराथन, कॉपी वितरण।, सेनेटरी पैड नैपकिन मशीन , स्कूलों में प्रतियोगिता , शिक्षकों तथा डॉक्टरों का सम्मान इत्यादि का आयोजन सरहानीय है। क्लब द्वारा की गयी डिस्ट्रिक्ट स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन भी प्रशनीय रहा। उन्होंने कहा यह टीम हमारी शताब्दी की टीम है और होने इस सताब्दी वर्ष में विश्वस्तरीय कार्य करना चाहिए। इनरव्हील ने होने जीवन को अधिक दयालुता से देखने के लिए प्रोत्साहित किया है। दुसरो में सवश्रेष्ठ देखना चाहिए। सामूहिक प्रयास से समाज को कुछ देना चाहिए। सच्ची संतुष्टि प्राप्त चाहते हो तो जरुरतमंदो की सेवा करो। पत्रिका उड़ान का विमोचन एडिटर सपना खाबिया ने करवाया। आभार उपाध्यक्ष मनमीन कौर बैद ने प्रेषित किया। राष्ट्र गान ज्योति छजलानी ,इंदु डांगी , अमिता डांगी ,अनीता खेमसरा ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन शीला खण्डेलवाल व नीता भंडारी ने किया। इस अवसर पर हेमलता अग्रवाल, सारिका पीपाड़ा, संगीता दरडा , पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पुष्पा सेठीया , संयोगिता सिंह सहित अन्य सदस्य मोजूद थे।