रतलाम । श्राद्ध पक्ष के 16 दिन गो ग्रास श्वान ग्रास वह काग, ग्रास के लिए वाघेला गो सेवा जीव दया समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। समिति प्रमुख दिनेश वाघेला ने बताया कि हमारी समिति द्वारा पूरे वर्ष प्रतिदिन हजारों पशु ,पक्षियों,गौ माता को जन सहयोग से सुबह-शाम भोजन कराया जाता है ।श्राद्ध पक्ष में हमारी समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। हमारे सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में कौवा को भोजन कराया जाता है तो यह भोजन हमारे पितरों को प्राप्त होता है और हमारे पितृ प्रसन्न रहते हैं और उसका लाभ उसके परिवार को पूरे वर्ष प्राप्त होता है। इसके लिए हमारी समिति द्वारा रतलाम नगर में उन जगहों को चिन्हित किया गया है जहां कौवा की संख्या कि श्राद्ध पक्ष में सबसे अधिक रहती है। श्राद्ध पक्ष की भोजन के लिए हमारी समिति द्वारा नगर में गौ रोटी वाहन चलाए जाते हैं जो नगर के प्रमुख मार्गो से अलग-अलग कॉलोनी में पूरे वर्ष चलते हैं उसमें हमारी समिति द्वारा अलग-अलग ड्रम की व्यवस्था की गई है आप हमारे इन वाहनों के पास जाकर पंच ग्रास श्राद्ध का भोजन दे सकते हैं श्राद्ध पक्ष के महत्वपूर्ण तिथियां पर हमारी समिति द्वारा नगर के प्रमुख वृद्ध आश्रमों में व्रत जनों को मीठा भोजन कराया जाएगा व इस श्राद्ध पक्ष में नगर की प्रमुख गौशालाओं में गौ माता को मीठी लापसी का दो भोजन को भक्तों के सहयोग से कराया जाएगा। समिति प्रमुख दिनेश वाघेला बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी व गोविंद सिंह शेखावत ने निवेदन किया है कि वह इस व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ ले इसमें अगर आप कोई सुझाव देना चाहे तो इस नंबर से आप संपर्क कर सकते हैं 9425104905 पर संपर्क कर सकते हैं।