रतलाम। आज दिनांक 28.9.2023 गुरुवार को हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन नबी पर्व के मुबारक मौके पर पूर्व अंजुमन सदर याहिया खान पूर्व अंजुमन नायब सदर मोहम्मद परवेज निखार मित्र मंडल द्वारा काटजू नगर स्थित निर्मला भवन व बिरीयाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में निराश्रित भाइयों और बहनों को मिठाई वितरित कर उनके साथ ईद की खुशियां मनाई और पर्व की मुबारकबाद दी। सिस्टर पोलीना मैडम को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद इकराम इक्का बेलूत ,शहजाद खान मैव, इकरार चौधरी ,अंसारी अब्दुल हसीब जेदी मौलाना सफीक आफताब खान ,शोएब मंसूरी आदि उपस्थित रहे।