1 अक्टूबर रविवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन
रतलाम 28 सितम्बर । विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम निधि से राजमहल के मुख्य द्वार के किये गये जीर्णोद्धार का जन लोकार्पण 30 सितम्बर 2023 शनिवार को विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, सदस्य जिला योजना समिति श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा व निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य में सांय 7 बजे राजमहल मुख्य द्वार पर किया जायेगा।
राजमहल के मुख्य द्वार के जन लोकार्पण के अवसर पर भव्य आतिशबाजी, भव्य विद्युत सज्जा की जायेगी। इसके अलावा 1 अक्टूबर रविवार को प्रात: 9 बजे रतलाम हेरिटेज द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन महलवाड़ा से गुलाब चक्कर तक किया गया है।
नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपील की जाती है कि रतलाम नगर की ऐतिहासिक धरोहर राजमहल के मुख्य द्वार के किये गये जीर्णोद्धार के जन लोकार्पण कार्यक्रम व हेरिटेज वॉक में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनावें।