- आयोजन में संघ के 60 नन्हे बच्चों ने सहभागिता की
रतलाम। श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस युवा शाखा नई दिल्ली द्वारा, उपप्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री अरुणमुनिजी आदि ठाणा 02 के सानिध्य में नीमचौक स्थानक रतलाम पर 04 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिये गुड लक अककॉउंट नाम से एक आयोजन किया गया, जिसकी अवधि एक माह की रही।
इस आयोजन में संघ के 60 नन्हे बच्चों ने सहभागिता की। बच्चो को सँस्कार का ज्ञान देने हेतु किये गए इस आयोजन में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करने का सम्पूर्ण लाभ बापूलालजी बोथरा, महेन्द्र कुमार, सौरभ बोथरा परिवार ने लिया।
इसके अंतर्गत बच्चों द्वारा विभिन्न त्याग नियम ग्रहण किये गए, जिनके अलग अलग पाईंट निर्धारित किये गए । ये पाईंट बच्चों की गुड लक एकाउंट में जमा हुए । इसके अंतर्गत बच्चों ने प्रतिदिन पूज्य गुरुदेव अरुणमुनिजी मसा के दर्शन कर उनसे विभिन्न दैनिक नियम – उपवास, एकासन, बियासन, मोबाइल का त्याग, टीवी का त्याग, गुस्सा नही करना ऐसे कई नियम ग्रहण करके अपनी गुडलक बैंक में पाईंट एकत्रित किये।
पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम नीमचौक स्थानक पर रखा गया। जिसमें महेंद्र बोथरा, इंदरमल जैन, ललित पटवा, मणीलाल कटारिया, प्रेम कुमार मोगरा, महेंद्र चानोदिया, मनोहर जैन,अजय खमेसरा, विनोद भंडारी, अभय सुराणा अभय श्रीमाल, कांतिलाल बोथरा, सुनील बोथरा, सौरभ बोथरा, पारस मेहता, अभय गांधी, उषा बोथरा, प्रीति बोथरा, ऋतु बाफना आदि समाजजनों ने बच्चों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया ।