भव्य कार्यक्रम में वितरण किए जाएंगे कार्ड और सम्मान पत्र
नीमच। प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी ने मीडिया को दी गई जानकारी में बतलाया कि प्रेस क्लब जिला नीमच की नवीन सदस्यता प्रारंभ हो गई है इसके अंतर्गत नीमच जिले की समस्त इकाइयों पर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें इच्छुक पत्रकार साथी सदस्यता प्राप्त कर सकेंगे।
इस हेतु नीमच जिले को छः प्रमुख इकाइयों में बांटा गया है जिनमें पालसोड़ा, चीताखेड़ा और जीरन के पत्रकार साथी सदस्यता हेतु जीरन अध्यक्ष आनंद अहिरवार, नयागांव, खोर, अठाना, जावद के पत्रकार साथी जावद अध्यक्ष कोमल जोशी, सरवानिया, मोरवन, डीकेन, रतनगढ़, जाट, झांतला और सिंगोली के पत्रकार साथी सिंगोली के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, रेवली देवली, भादवामाता, सावन, भाटखेड़ी, कंजार्डा और मनासा के पत्रकार साथी मनासा अध्यक्ष देशराज सहगल, कुकड़ेश्वर, रामपुरा के पत्रकार साथी रामपुरा अध्यक्ष शंकर भाटी और नीमच नगर के पत्रकार साथी सचिव धीरज नायक से संपर्क कर कर अपने नाम, आवश्यक दस्तावेज और सदस्यता शुल्क जमा कर सकते हैं।
सदस्यता का यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा इसके बाद एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पत्रकार साथियों को कार्ड वितरण और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों का सम्मान किया जाएगा।