एससी-एसटी एसोसिएशन रतलाम मंडल का रायकवार ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

रतलाम। एससी-एसटी एसोसिएशन रतलाम मंडल का मोहनलाल रायकवार ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्र्रहण करने के बाद डीआरएम से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरीमा भटनागर सहित उपस्थित सदस्यों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान डब्ल्यूआरईयू के मंडल मंत्री मनोहर बारोठ, हेमंत मिश्रा, हरीश चंदवानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। पीआरकेपी के मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, देवी शंकर, बाबूलाल टीएमसी, दिलखुश मीणा, मुकेश गदौड़ी और एससी/एसटी एसोसिएशन के सदस्य मनोज चावरे, हरिनारायण मीणा, प्रेम सिंह गामड़, भेरूलाल गामड़, विनोद बिडवाल, बी.के. मीणा, विजय मेहरा, एम. बी. मीणा, आर. के. मीणा राजेश भाड़ोती, शिवलाल मीणा, रमेश चंद मीणा, मेघराज केरल, अतर सिंहमीना, नमो नारायण मीणा, बलराम मीणा, मुखराज मीना शेरसिंह छड़ीवाला अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *