रतलाम । पेंशनर्स समाज शाखा जावरा का 39 वां वार्षिक जिला सम्मेलन रविवार 5 जनवरी 2025 को गीता भवन जावरा में आयोजित किया गया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.के.वरुण थे। अध्यक्षतासुरेंद्र कुमार छाजेड़ उपाध्यक्ष जिला पेंशनर्स समाज रतलाम ने की।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। सरस्वती वंदना संस्था की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती शकुंतला बैरागी द्वारा प्रस्तुत की गई। जावरा शाखा अध्यक्ष देवी शरण शर्मा द्वारा अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण तथा पुष्प माला एवं शाल श्रीफल से अतिथियों एवं अध्यक्ष का स्वागत किया गया। संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भी अतिथियों एवं अध्यक्ष का स्वागत किया जाकर पेंशनर समाज के 08 वरिष्ठ सदस्यों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
अतिथिद्वय डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय एवं डॉक्टर वरुण द्वारा अपने उद्बोधन में सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं स्वस्थ रहने तथा खानपान एवं व्यायाम के बारे में भी जानकारी देते हुए कविता एवं भजनों के माध्यम से सदन का माहौल खुशनुमा बनाया।
पेंशनर समाज शाखा जावरा के सचिव रामनिवास शर्मा ने संस्था की गतिविधियों एवं वर्ष भर के आय व्यय का लेखा विवरण प्रस्तुत किया। मंच एवं सदन तथा भोजन व्यवस्था के.एम. कासौट, अभय श्रीवास्तव एवं शाद मोहम्मद खान ने सुचारू रूप से संचालित की।
समारोह के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने अपने संबोधन में जावरा शाखा द्वारा सतत् 39 वर्ष तक ऐसे आयोजन करने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे संगठन कितना पुराना है यह सहज पता चलता है। जावरा शाखा का यह आयोजन प्रेरक, सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। श्री छाजेड़ ने मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश उपाध्याय द्वारा पेंशनरों को अपनी जीवन शैली को सुधारने के जो प्रेरक सूत्र बताये उन्हें अपनाकर अपना शेष जीवन सुखद बनाने का आव्हान किया। जावरा शाखा की 415 जीवित सदस्य संख्या है, यह संभवतः प्रदेश के किसी भी तहसील में किसी भी पेंशनर संगठन से सर्वाधिक होने पर बधाई दी। श्री छाजेड़ ने पेंशनर समाज साथियों से प्रदेश सरकार का पेंशनरों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये का खुल कर विरोध करने का आव्हान किया। सरकार की नीतियों से पेंशनरों को प्रतिमाह भारी नुकसान हो रहा है जो वयोवृद्ध पेंशनरों के लिए परेशानी कारक है।
अंत में ए. एन.पालीवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा उद्बोधन, आभार एवं वर्षभर में दिवंगत सदस्यों के प्रति सदन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का सफलतम संचालन सुश्री कुसुम शर्मा एवंरमेश चंद्रमनोहरा द्वारा किया गया। सामूहिक भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ । यह जानकारी जावरा से लौटकर पेंशनर समाज शाखा रतलाम के उपाध्यक्ष ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।