खेलो मध्य प्रदेश यूथ गेम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में रतलाम के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • कुश्ती प्रतियोगिता में रतलाम जिले के राधिका व बालराम को मिला गोल्ड
  • पुलिस अधीक्षक श्री लोढा ने दी खिलाड़ियों को बधाई

रतलाम। खेलो मध्य प्रदेश खेल के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में राधिका व बलराम ने रतलाम टीम को गोल्ड मेडल दिलाया बालिका वर्ग टेबल टेनिस में अन्य यादव आयुषी गोड दृशिता की टीम ने फाइनल जीतकर राजस्तर खेलो एमपी के लिए चयन हुआ रतलाम फुटबॉल टीम भी उपविजेता रही हे खिलाड़ियों के साथ कोच मुफद्दल बोहरा दुर्गा डामोर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दुर्गा शंकर गोयल गुलाम मोहम्मद गौरव मेहता अंजली शर्मा जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया कि रतलाम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा जो की राज स्तर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रतलाम जिले का नाम गौरवांवित करेंगे खिलाड़ियों की सफलता पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, टेबल टेनिस एसोसिएशन के अखिलेश जी गुप्ता विभाग से जितेंद्र जी धूलिया खेल प्रकोष्ठ के अनुज शर्मा ममता सिंह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।