रतलाम। वर्तमान भागती दौड़ती जिंदगी में बच्चों का पढ़ाई व मोबाइल के कारण आम लोगों से संपर्क और मिलना जुलना न के बराबर हो गया है, यहां तक की बच्चे घर में रहते हुए भी पर्याप्त समय अपने माता-पिता के साथ नहीं बिता पा रहे हैं।
इसलिए आवश्यक है समय-समय पर पारिवारिक मिलन समारोह किया जाए जिससे बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि होगी।
उक्त विचार अग्रसेन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने ग्रुप की नव वर्ष पर एक दिवसीय पारिवारिक मिलन यात्रा के अवसर पर रखे। सचिव विजय अग्रवाल ने बताया इंदौर स्थित फनलैंड पार्क पर ग्रुप ने सपरिवार पार्टी का लुफ्त उठाया। जिसमें सभी ने दिनभर विभिन्न आकर्षक गेम्स, मनोरंजन गतिविधियों एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
ग्रुप के रितेश अग्रवाल अमित अग्रवाल, राजेश LP योगेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मनोज मित्तल संजय चौधरी आदि उपस्थित थे।