रतलाम 28 सितम्बर । विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम निधि से राजमहल के मुख्य द्वार के किये गये जीर्णोद्धार का अनंत चतुर्दषी पर्व पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री निमिष व्यास, नेता पक्ष श्री भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष श्री निलेश गांधी, श्री मयूर पुरोहित, क्षेत्रिय पार्षद एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण आदि के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर रतलाम स्थापना समिति संयोजक श्री मुन्नालाल षर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, श्री अक्षय संघवी, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती शबाना, श्रीमती अनिता वसावा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री मंगल लोढ़ा, श्री पवन सोमानी, पूर्व पार्षद श्री मोहम्मद सलीम मेव, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री हेमराज वसावा, राजेश माहेश्वरी, षेरू पठान के अलावा श्री गोपाल शर्मा सहित नागरिक उपस्थित थे।