विकास रथ द्वारा शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी

रतलाम 29 सितम्बर 2023 । विकास रथों के माध्यम के ग्रामीण जनों को गांव-गांव में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का सिलसिला जारी है। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
शुक्रवार को आलोट ब्लाक के आलोट ब्लॉक के मिनावदा, कोलुखेडी, कसारी चौहान, डेलवासा, खारवाकलां, पिपल्या तुखार तथा बाजना ब्लॉक के संदला, सेमलिया, रूपारेल, मानपुरा, हाण्डिखोरा, भुरिया का माल, राजाखोरा, डु्ंगरीपाडा, झिकली ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम ईसरथुनी, दिवेल, खोखरा में प्रचार प्रसारा किया गया।
शनिवार को जिले के आलोट ब्लॉक के पिपल्यातुखार, लुनी, निपान्यालीला, थम्बगुराडिया, खेताखेडी, दौलतगंत ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम बोदिना, नौगांवाकला, पल्दुना, भारोड, पंचेड में प्रचार प्रसारा किया जाएगा।