श्री माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्री भागवत सप्ताह का समापन

रतलाम। श्री माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में रामोला मंदिर उत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत पुराण का समापन हुआ। सात दिवसीय कथा का वाचन पण्डित गोपालजी व्यास द्वारा किया गया।प्रतिदिन आरती व प्रसादी का लाभ समाज के विभिन्न संगठनों ने लिया। अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा माहेश्वरी समाज रामोला मंदिर से प्रारम्भ होकर बेंड बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई,रामोला मंदिर पर समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज अध्यक्ष शेलेन्द्र डागा ने समाज जनो को धन्यवाद करते हुए, समाज जनो से समाज के सभी कार्यक्रम में उपस्थित होने का व सहयोग देने का आग्रह किया।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शेलेन्द्र डागा, डॉ बी.एल. तापड़िया,द्वारकादास भंसाली,विजय असावा, पंकज गगरानी,राजेश गेलड़ा,प्रह्लाद लड्डा, गोपाल राठी,महेश भंसाली ,अशोक जागेटिया ,मधु बाहेती,जया गगरानी,अनिता लखोटिया,चेतना गगरानी,राजा देवी राठी,आदि समाजजन रामोला मंदिर उत्सव समिति के सदस्य एवम महिला शक्ति उपस्थित रही।आभार समाज सचिव नरेंद्र बाहेती ने माना।