विधायक श्री काश्यप के नेतृत्व में महापौर श्री पटेल ने दो दिनों में रखी 16.79 करोड़ के विकास कार्यो आधारशिला

  • रतलाम के लिए 6 अक्टूबर भी रहा ऐतिहासिक दिन
  • एक दिन पहले का रिकार्ड तोड़ा
  • 7 वार्डो में किया 14.44 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन

रतलाम 6 अक्टूबर । विधायक रतलाम शहर श्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने 6 अक्टूबर शुक्रवार को नगर के 7 वार्डो में 14.44 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन कर ऐतिहासिक दिवस बनाया।
विधायक रतलाम शहर चेतन्य जी कायश्प व महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने वार्ड क्रमांक 12 में 10 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य ने वार्ड क्रमांक 9 में त्रिलोक नगर में 28 व तिरूपति नगर में 27.50 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 में 28.98 लाख की लागत से मुखर्जी नगर मुख्य मार्ग का सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 में 1.10 करोड़ की लागत से विरियाखेड़ी रोड का सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, 35 लाख की लागत से संत कवंरराम नगर की दो सड़कों का सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 19 में 1.80 करोड़ की लागत से हिम्मत नगर व ओसवाल नगर की सड़को का सीमेन्टीकरण, वार्ड क्रमांक 28 में 12 लाख की लागत से दिलीप नगर की सड़क सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, 11.30 लाख की लागत से अर्जून नगर बगीचे की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण, 35 लाख की लागत से सूरजमल जैन नगर से बजरंग नगर गेट तक सड़क डामरीकरण तथा वार्ड क्रमांक 31 में 47 लाख की लागत से राजीव नगर डीजल शेड रोड का सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण इस तरह कुल 364 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, महापौर परिषद सदस्य, क्षेत्रिय पार्षद सर्वश्री श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती अनिता-हेमराज वसावा, श्री बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती माया-कपील पांचाल, श्री अशोक जोनवाल, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।