रतलाम। लायंस क्लब आफ रतलाम ग्रेटर के तत्वाधान में आज 7 अक्टूबर 2023 को गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैंसर पर आयोजित कार्यशाला सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस पर लायन रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा एवं अशोक अग्रवाल व डॉक्टर कीर्ति कुमार शाह द्वारा उद्बोधन दिया गया एवं उससे संबंधित पोस्टर का अनावरण किया गया तथा बच्चों को कैंसर के विषयों पर अपना उद्बोबधन देकर के उन्हें समझाइश देकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर क्लब द्वारा एक कैंसर पीड़ित महिला को 31000 रु. की नगद राशि देने की घोषणा की गई। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मयंक कटियारी, सचिव दीपक चौरडिया, कोषाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, रवि बोथरा, सुरेश मेहता, रवि मेहता, श्रीमती तेजल कठियारी, श्रीमती सीमा बोथरा एवं सीमा खंडेलवाल आदि मौजूद थे। क्लब सचिव दीपक चौरडिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।