मतदान दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से रतलाम में

रतलाम 07 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रतलाम जिले के मतदान दलों का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण रतलाम पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में लगभग 3000 कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण रतलाम स्थित रतलाम पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 35 मास्टर ट्रेनर्स नियोजित किए गए हैं। प्रशिक्षण में रिजर्व कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे। प्रशिक्षण लेने वालों में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक सम्मिलित होंगे। सभी कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न करने के लिए गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया है अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।