नगर के नागरिकों को मिलेगा भरपुर पेयजल

महापौर परिषद ने अमृत मिशन 2.0 के कार्यो को दी स्वीकृति

रतलाम 7 अक्टूबर । महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में अमृत मिशन 2.0 के द्वितीय चरण के कार्यो, बंजली के आवासीय भूखण्डो का समतलीकरण, सड़क व ओवर हेड टेंक निर्माण, एलआईजी फ्लेट आवंटन, देवरा देव नारायण नगर के फ्लेट विक्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में वर्ष 2040 तक नगर की रतलाम नगर की पेयजल व्यवस्था के लिये अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत द्वितीय चरण में शेष रहे कार्य स्काडा प्रावधान, अतिरिक्त पेयजल हेतु 12 एमएलडी क्षमता के नवीन फिल्टर प्लांट की स्थापना, फ्लोटिंग प्लाटून की स्थापना, 7 ओवर हेड वाटर टैंक तथा 273.891 किलोमीटर नवीन पेयजल पाईप लाईन स्थापना कार्य हेतु महापौर परिषद द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बंजली में एलआईजी आवासीय भूखण्डो के समतलीकरण हेतु मुरम फिलिंग एवं कॉम्पेक्शन का कार्य, भूखण्ड के सामने 15 मीटर सीसी रोड निर्माण, गंगासागर कॉलोनी गेट से प्रधानमंत्री आवास योजना बंजली साइट के गेट तक सीसी ओवर ले का कार्य किये जाने, 132 एलआईजी आवासीय भूखण्डो की पेयजल व्यवस्था हेतु 100 किलोलीटर का ओवरहेड टेंक निर्माण हेतु अल्प निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
बंजली में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत टॉवर ए के 12 एलआईजी फ्लेटों के आवंटन के साथ ही योजना क्रमांक 55 देवरा देव नारायण नगर शॉपिंग कॉपलेक्स के प्रथम तल पर निर्मित 8 व द्वितीय तल पर निर्मित 8 फ्लेटों के विक्रय हेतु ई निविदा जारी किये जाने व उक्त फ्लेटो का विक्रय फ्रीहोल्ड किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई।
आयोजित बैठक में महापौर श्री प्रहलाद पटेल के अलावा निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामलाल डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी के अलावा सर्वश्री बी.एल. चावरे, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।