


रतलाम । लायंस इंटरनेशनल यश जी शर्मा डिस्टीक गवर्नर की आधिकारिक यात्रा लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर के तत्वाधान में रतलाम कान्हा इंटरनेशनल ,जावरा रोड, इप्का फैक्ट्री के पास में संपन्न हुई। इसके अंतर्गत रतलाम के सभी लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और संबंधित क्लब के जिला एवं जॉन अधिकारी उपस्थित रहे लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर लायन मयंक कठियारी के अध्यक्षता में सर्वप्रथम अपना घर धोलावाड़ रोड स्थित पहुंचकर लायंन सुरेश जी मेहता के प्रयास से ₹ 27000 का फ्रिज अपना घर में फ्रिज डोनेशन किया और साथ ही सभी गरीबों को फ्रूटी पिलाकर दिए हुए फ्रिज का उद्घाटन किया। लायन इंटरनेशनल यश जी शर्मा एवं लायन एन.के.मेहता ,सचिव दीपक चौरडिया कोषाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, रवि बोथरा ,नीरिश रुनवाल कार्यक्रम उपस्थित रहे ।
तत्पश्चात कान्हा इंटरनेशनल पहुंचकर। यश जी शर्मा ने बोर्ड मीटिंग ली उसके बाद नवरात्रि के दिनों में कान्हा इंटरनेशनल में गरबा रास का भी आनंद लिया तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मीटिंग प्रारंभ की गई जिसमें मंच संचालन का भार गिरीश सारस्वत अनामिका सारस्वत ने संभाला।
अतिथियों का स्वागत कर राष्ट्रगान, ध्वज वंदना वाचन, विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन, लायन ममता गुप्ता द्वारा किया गया । लायन नवीका जोशी ने लाइन यश शर्मा का परिचय संक्षिप्त में दिया ।
सभा के अंतर्गत कैंसर पीड़ित को सहयोग राशि 51 000 प्रदान करने का लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर द्वारा निर्णय लिया । जिसके अंतर्गत निम्न अधिकारी एम.जे.ऐफ. लायन योगेंद्र रुनवाल रीजन चेयर पर्सन लायन दिनेश जी शर्मा जॉन चेयर पर्सन लायन अशोक जी दख सभी मंच पर उपस्थित थे साथ ही लायंस इंटरनेशनल यश जी शर्मा के उद्बोधन में उन्होंने स्कूल में लीयो टीम बनाने का जोड़ दिया और लायंस क्लब ऑफ रतलाम ग्रेटर के अध्यक्ष मयंक कठियारी को तीन अवार्ड से सम्मानित किया कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे । आलोक गांधी, मनीष गांधी ,आदर्श राखेचा, संदीप चौरडिया, प्रदीप पीपाड़ा चंद्रेश राजोरा, शरद मूणत, अशोक चणौदिया ,सूर्य प्रकाश मालवीय ,रवि मेहता ,राजेश मेहता ,भगवत जी ,रवि शंकर गुप्ता ,गिरीश गांधी ,निलेश चौरडिया, मुकेश पगारिया, पंकज कटारिया ,सुरेश नायर, सुनील जैन, राजकमल जैन, प्रीतम सिंह , राजेश खंडेलवाल आदि सभी अधिकारी शामिल रहे।